ITMS कंट्रोल रूम जरिये मिली सफलता
बेंगलुरु से आए यात्री के छुटे लैपटॉप को तलाश कर 3 घंटे में ट्रैफिक पुलिस ने किया सुपुर्द
गोरखपुर । ट्रैफिक पुलिस जहां यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है वही यात्रा के दौरान बहुत से लोगों का ऑटो रिक्शा में कीमती सामान छूट जा रहा है उसे तलाक कर उन्हें सुपुर्द करने का जो सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उससे सीएम सिटी गोरखपुर की एक अलग ही पहचान बन रही है कि ट्रैफिक पुलिस अपनी जिम्मेदारियां को कितनी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। उसकी एक बानगी आज देखने को मिला।
बेंगलुरु से आई एक महिला ने बस स्टेशन से एक ई रिक्शा को बुक किया जिसमें उसने अपना दो बैग रखा । भूल बस एक बाग ई रिक्शा ने ही छूट गया जिसमें लैपटॉप और कुछ कीमती सामान थे । बेंगलुरु के किसी कंपनी में वह HR के पद पर कार्य करती है। पुष्पा गुप्ता बदहवास होकर ट्रैफिक पुलिस को सूचना देती है नगर निगम में बने ITMS कंट्रोल रूम में तैनात नौशाद को जैसे ही सूचना मिलती है। वह एसपी ट्रैफिक श्याम देव के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस का यह जवान उसे बैग को तलाश करने के लिए शहर के 21 चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आखिरकार महज तीन घंटे के अंदर ही उसे बैग को तलाश कर महिला को सुपुर्द किया गया। बैग में लैपटॉप और कुछ कीमती सामान थे महिला अपना सामान पा कर ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद दिया।















