मानव जीवन को सफल बनाने में विद्यालय और शिक्षक का योगदान:डाॅ उदय
– सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे अभिभावकों से बेहतर पठन पाठन पर राय ली गई और उनके बच्चों के शैक्षिक प्रगति को दिखाया गया।
प्रबंधक डाॅ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान विद्यालय और शिक्षक का होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकट चुनौतियों से निपटने का सशक्त हथियार है। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण माहौल में चैंपियन बनने के लिए छात्रों को शिक्षा की हर विधा में निपुण बनना होगा। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में अच्छे शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक के इस प्रयास में अभिभावक भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखें। इस दौरान शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बबीता त्रिपाठी, अशोक चौबे, आशुतोष पांडेय, तपस्या रानी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।















