सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के नवनिर्वाचित ‘कैप्टन’ व ‘वाइस कैप्टन’ ने ली शपथ.
एमडी डॉ उदय चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर सभी को कर्तव्यों का कराया बोध.
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें निर्वाचित पदाधिकारियों को एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि बीते 5 जुलाई को एकेडमी में हुए छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने की शपथ ली.शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत से शुरू हुआ। इस दौरान निर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एकेडमी के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी तथा प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी ने किया जबकि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व्यवस्था का पूरा दायित्व वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे तथा नितेश द्विवेदी ने निभाया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन एवं सभी हाउस क्रमश: रेड, ग्रीन, येलो व ब्लू हाऊस के हाऊस कैप्टन व ‘हाऊस वाइस कैप्टन को बैच लगाकर सम्मानित किया तथा उनको अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होने का शपथ दिलाया। इस अवसर पर एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि किताबी ज्ञान देना ही सिर्फ मकसद नहीं बल्कि एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं अन्य एक्टिविटीज में शामिल हो और उनमें छिपी प्रतिभाएं बाहर आ सके इसलिए एकेडमी द्वारा समय समय पर
जहां खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ज्ञान विज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं कराई जाती है वहीं स्किल डेबलेपमेंट के लिए भी प्रतियोगिता कराई जाती है। आज के बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बने और उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था का बेहतर ज्ञान मिले इसलिए एकेडमी में छात्र संघ चुनाव कराया गया। जबकि एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक व्यापक व विविधता से भरे देश में निर्णय लेना और जवाबदेही का विकेन्द्रीकरण ही सफलता की कुंजी है जो केवल विभिन्न प्रकार की बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से ही सम्भव है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव एवं उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने विजयी प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र देते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री अशोक चौबे, निवेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय हरिकृष्णा, सुनील कुमार तपस्या रानी सिंह, अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
एक क्लिक पर देखें वीडियो