मुख्यमंत्री ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

शहीद के परिजनों को 50 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा

 

शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा

शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश/लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

Previous articleगोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर सिंह की चली तबादला एक्सप्रेस जहां 9 निरीक्षक तो वहीं आठ उप निरीक्षक का हुआ तबादला
Next articleमासूम बच्ची घर से हुई लापता गीडा पुलिस हुई सकरी सक्रियता दो घंटे में बरामद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here