गोरखपुर मंडल: सड़क हादसों पर लगाम, शाम 6-8 बजे सबसे खतरनाक, ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल एक्शन।

गोरखपुर मंडल: सड़क हादसों पर लगाम, शाम 6-8 बजे सबसे खतरनाक, ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल एक्शन।

गोरखपुर। गोरखपुर मंडल में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में अपर आयुक्त प्रशासन रामाश्रय की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में शाम 6 से 8 बजे को सबसे खतरनाक पीक ऑवर बताया गया और ब्लैक स्पॉट्स पर तुरंत सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में खुलासा हुआ कि गीडा, सहजनवा, कालेश्वर, बोकटा, दाना-पानी, मोतीराम अड्डा, रामनगर, कड़जहां, सरैया बाजार और ठूठीबारी मार्ग सबसे ज्यादा हादसे वाले इलाके हैं। फोरलेन पर स्पीड ब्रेकर नहीं लग सकते, इसलिए रंबल स्ट्रिप्स, चेतावनी बोर्ड, रेडियम साइनेज, स्ट्रीट लाइटिंग और पुलिस गश्त बढ़ाने का फैसला लिया गया।

अपर आयुक्त ने कहा कि जहाँ सड़क निर्माण चल रहा है, वहाँ गाँव से आने वाले वाहनों के लिए अचानक खतरा बढ़ जाता है। ऐसे हर स्थान पर तुरंत रंबल स्ट्रिप्स, गति नियंत्रण संकेत और अस्थायी सुरक्षा उपाय लगाए जाएँ। ठूठीबारी मार्ग पर चल रहे निर्माण को अगले छह महीने में पूरा करने का ठेकेदार ने भरोसा दिया है।

सेफ लाइफ फाउंडेशन-2008 की रिपोर्ट का भी जिक्र हुआ। फाउंडेशन के अनुसार गाँव से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों की गति नियंत्रित करने और सही साइनेज से हादसे 20-25% तक कम हो सकते हैं। इन सुझावों को लागू करने का निर्णय लिया गया।

रामाश्रय ने साफ कहा, “सड़क सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता का जीवन सर्वोपरि है। सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर ही हादसों पर काबू पा सकते हैं।”

बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी, एनएचएआई और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleयातायात माह में चालान और जागरूकता पर जोर, महिलाओं को तुरंत मिलेगी रानी लक्ष्मीबाई कोष से मदद
Next articleमुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना: गोरखपुर में बंपर ड्रॉ संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here