परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया। पहले दिन खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व कुश्ती के मुकाबले हुए।
डीएम हर्षिता माथुर ने कहा, “परिषदीय विद्यालयों के बच्चे गांव से निकलकर नेशनल स्तर तक पहुंच रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ खेल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ये बच्चे आगे बढ़कर प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करेंगे।”
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “जीत-हार नहीं, खेल भावना से खेलें। मैदान पर उतरते ही सोचें कि हम फतह करके ही रहेंगे। हार से भी बहुत कुछ सीखकर जाएंगे। ऐसे आयोजन बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं।”
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल सिंह व डीआईओएस संजीव सिंह ने बताया कि यहां से चयनित बच्चे ही प्रदेश व नेशनल स्तर पर भाग लेते हैं। खेल प्रतिभा निखारने का सबसे बड़ा मंच हैं।
शुभारंभ में पिछले साल की विजेता नैंसी ने मशाल दौड़ की। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कबिलाई नृत्य की प्रस्तुति हुई।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
– कुश्ती में विभिन्न वर्गों में महेंद्र, पलक, सचिन, संध्या, हिमांशु, सौम्या, शिवम यादव, श्वेता विजेता रहे।
– कबड्डी (प्राथमिक): सलोन व ऊंचाहार प्रथम।
– खो-खो: महराजगंज प्रथम।
– कबड्डी (जूनियर): बछरावां व ऊंचाहार प्रथम।
– वॉलीबॉल: सलोन व ऊंचाहार प्रथम। 
– बैडमिंटन एकल: अजय व दिव्यांशी विजेता। युगल में अनुज-दीपक व दिव्यांशी-शिवांशी प्रथम।
बीईओ, शिक्षक संघ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। प्रतियोगिता से बच्चों में खेल भावना और आत्मविश्वास बढ़ रहा है।















