बाल दिवस पर सूर्या स्कूल में सम्मान समारोह
संतकबीरनगर। खलीलाबाद के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
खास तौर पर ‘हॉन्टेड गुफा’ (Haunted Cave) बनाकर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को विद्यालय ने सराहा। उनकी इस अनोखी प्रस्तुति ने दर्शकों व अभिभावकों का मन मोह लिया था। उत्कृष्ट प्रयास के लिए उन्हें शील्ड, मेडल और नकद पुरस्कार दिए गए।
प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। दोनों ने छात्रों की रचनात्मकता, टीम वर्क और मेहनत की जमकर तारीफ की।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाते हैं और आगे बढ़ने का हौसला देते हैं। अभिभावक भी बच्चों की इस उपलब्धि से गदगद और उत्साहित दिखे।
विद्यालय परिवार का यह कदम छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित करेगा।















