एसपी नॉर्थ ज्ञानेन्द्र ने संभाला पदभार: फरियादियों को त्वरित न्याय, अपराध पर कड़ा प्रहार पहली प्राथमिकता
गोरखपुर। मृदुभाषी, कर्मठ एवं जनसंपर्क के धनी पीपीएस अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। गोरखपुर पुलिस कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों-कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कानून-व्यवस्था को अटूट बनाना, अपराधियों पर नकेल कसना और हर फरियादी को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।1999 बैच के इस अनुभवी अधिकारी ने इलाहाबाद, गाजीपुर, बांदा, वाराणसी, जौनपुर, मथुरा, इटावा एवं एसटीएफ जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया है। हाल ही में गाजीपुर में एसपी सिटी रहते हुए उनके नेतृत्व में कई सनसनीखेज अपराधों का सफल खुलासा हुआ। मूल रूप से बलिया निवासी ज्ञानेन्द्र अपने सहज, संवेदनशील एवं जनहितैषी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं।पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा, “गोरखपुर जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जनपद में सेवा का अवसर मिलना गर्व की बात है। उत्तरी क्षेत्र के किसी भी थाने में फरियादी को अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। हर शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।” अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस की छवि को जनहितकारी बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने घोषणा की रात्रि गश्त को सघन किया जाएगा, बीट व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा तथा थानों की नियमित समीक्षा होगी।
जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास की मजबूत दीवार खड़ी की जाएगी।“फरियादियों की समस्या का समाधान ही पुलिस की सच्ची सफलता है। हर नागरिक को यह अहसास होना चाहिए कि पुलिस उनके साथ खड़ी है, न कि खिलाफ,” एसपी ने दृढ़ता से कहा। उन्होंने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए थाने आने वाले हर व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो, हर स्तर पर पारदर्शिता बरती जाए।
पदभार ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुधीर जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नए एसपी नॉर्थ को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।















