ग्राम चौपाल: सीडीओ ने सुनीं जंगल कौड़िया की पुकार
गोरखपुर। जंगल कौड़िया ब्लॉक के जंगल कौड़ियां गांव में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की धड़कनों को छुआ। विकास की जमीनी हकीकत जानने व जनसमस्याओं के समाधान के लिए यह आयोजन एक मील का पत्थर साबित हुआ। चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी व्यथा रखी, तो सीडीओ ने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के फरमान जारी किए।
ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, एपीओ मनरेगा रघुनाथ सिंह, वीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सैकड़ों ग्रामीण जुटे। सड़क निर्माण, पेयजल संकट, आवास स्वीकृति, बिजली कनेक्शन, पेंशन व मनरेगा भुगतान में देरी जैसी शिकायतें उभरीं।
सीडीओ ने कहा, “शासन की मंशा गांवों का सर्वांगीण उत्थान। जनता के चक्कर काटने का दौर खत्म समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल होंगी।”प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत, जल जीवन मिशन व वृद्धा-विधवा पेंशन योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने पर जोर।
एपीओ रघुनाथ को मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता निगरानी के निर्देश, ग्राम प्रधान को स्वच्छता व पेयजल शिकायतों के त्वरित निपटारे का आदेश। सीडीओ ने नाली निर्माण, शौचालय व आवास प्रगति की पड़ताल की। “लाभार्थी प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं।”बृजेश यादव ने आश्वासन दिया, “ब्लॉक हर समस्या का हल निकालेगा।”
ग्रामीणों ने सीडीओ के संवाद पर आभार जताया: “अधिकारी का गांव आना, दर्द बांटना सुखद।” यह चौपाल ग्रामीण सशक्तिकरण का प्रतीक बनी। शाश्वत त्रिपुरारी की यह पहल, अप्रैल 2025 में CDO बनने के बाद उनकी सक्रियता को दर्शाती है विकास की धमनियां गांवों तक बहेंगी।















