सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति पर डीएम-एसपी की सख्ती, अवैध कट बंद, एंबुलेंस पेट्रोलिंग मजबूत करने के निर्देश

सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति पर डीएम-एसपी की सख्ती, अवैध कट बंद, एंबुलेंस पेट्रोलिंग मजबूत करने के निर्देश

 

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात को सुगम बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य फोकस राजमार्गों पर अवैध कट बंद करना, पार्किंग सुधार, नेशनल हाईवे को मॉडल सेफ रोड बनाने, ब्लैक स्पॉट हटाना, अतिक्रमण मुक्ति और प्रवर्तन कार्रवाई पर रहा।

हाईवे किनारे स्कूलों के आसपास अवैध कटों पर विशेष जोर देते हुए डीएम ने बीएसए और डीआईओएस को निर्देश दिए कि स्कूलों में सुरक्षा गार्ड तैनाती सुनिश्चित करें। पुराने वाहनों की फिटनेस जांच समय-समय पर हो। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मानकविहीन वाहनों को सीज करने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर सख्ती की बात कही। उन्होंने कहा, “नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाएं, ताकि दुर्घटना में त्वरित मदद मिले।” डीएम ने हिट-एंड-रन मामलों में परिवहन विभाग को कराधान अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए।

बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, पीडब्ल्यूडी एई महिपाल सिंह, डीआईओएस संजीव सिंह, एआरटीओ अरविंद यादव, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, एसीएमओ डॉ. अरविंद, बीएसए राहुल सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। यह पहल सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगी, जिंदगियां बचाएगी।

नशा मुक्ति अभियान तेज: एनकार्ड बैठक में अवैध अफीम खेती, शराब व दवाओं पर शिकंजा

उसी सभागार में एनकार्ड (Anti-Narcotics Coordination) की बैठक में नशीली दवाओं, अवैध शराब निर्माण और अफीम खेती रोकथाम पर समीक्षा हुई। डीएम ने अफीम खेती पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नशीले मेडिकल स्टोरों पर सख्ती बरतें। उन्होंने कहा, “नशा मुक्ति अभियान को मजबूत करें, युवाओं-विद्यार्थियों को जागरूक करें।” जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने कच्ची शराब कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने इसे निरंतर रखने पर जोर दिया।

 

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अरविंद, डीआईओएस संजीव सिंह, बीएसए राहुल सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे। यह रणनीति नशे के जाल से समाज को मुक्त करेगी, स्वस्थ युवा पीढ़ी गढ़ेगी।

Previous articleजलजमाव से निजात: नगर आयुक्त की सख्ती, ड्रेनेज परियोजनाओं पर समन्वय के निर्देश
Next articleDCM ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य समीक्षा में दिए सख्त निर्देश, बोले—एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here