सीएम डैशबोर्ड बैठक: डीएम ने रैंकिंग सुधारने के कड़े निर्देश, दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
रायबरेली।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को बचत भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक ली। अन्य जिलों से तुलना करते हुए उन्होंने लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी लाने और रैंकिंग सुधारने के सख्त निर्देश दिए। राजस्व, सेतु निर्माण, फेमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, मिड-डे मील आदि की गहन समीक्षा हुई। डीएम ने कहा, “सभी कार्य समयबद्ध होंगे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। रैंकिंग में पिछड़े विभाग सुधार लाएं, वरना कठोर कार्रवाई होगी।” डीपीआरओ और अधिशासी अभियंता (शहरी जल निगम) के कार्यों में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
डीएम ने अधिकारियों से टीम भावना से काम करने और जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।















