मजदूर के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि

संतकबीरनगर। जिले के नौहट गांव में बीते दिन चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान कौशल चौधरी की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही धनघटा के भरवल पर्वता में मजदूरी न करने पर वकील शर्मा की दबंगों ने हत्या कर दी थी। इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को दोनाें गांव में पहुंचा और पीड़ित परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल में सपा महासचिव राम अचल राजभर, पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी, पूर्व विधायक विजय चौधरी, संजय विद्याथी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव शामिल रहे। इन्होंने नौहट और भरवल पर्वता पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली। सपा महासचिव राम अचल राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए यह प्रतिनिधि मंडल भेजा है, ताकि हम पीड़ित परिवार को यह भरोसा दिला सकें कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। उन्हें न्याय दिलाने के लिए जो भी करना पड़े वह पार्टी करने के लिए तैयार है।दौरान जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, धर्मेन्द्र सोलंकी, सविता, सोनू यादव, नित्यानंद यादव, केडी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleसूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में जारी है शिक्षण कार्य
Next articleचार वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here