डीएम की सख्ती: विद्युत शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें

डीएम की सख्ती: विद्युत शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। जनता की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए विद्युत आपूर्ति, ओवर बिलिंग और नए कनेक्शन संबंधी शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और तत्परता लाने पर जोर दिया गया।डीएम ने किसानों की बिजली समस्याओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों, ओवर बिलिंग और नए कनेक्शन आवेदनों की प्रगति की गहन समीक्षा की। अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने कहा, “जनता को अनावश्यक बिलिंग की परेशानी न हो, त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।

विद्युत विभाग की जवाबदेही आमजन के प्रति होनी चाहिए।”एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने विद्युत उपकेंद्रों पर नियमित निगरानी और चोरी रोकने के लिए सतर्कता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए कनेक्शन आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई का आदेश दिया ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो।बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम नेकी राम, मंडल द्वितीय के मुकेश कुमार, संदीप श्रीवास्तव, अवर अभियंता प्रवर्तन दल विनय रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह बैठक बिजली आपूर्ति को सुचारू और जन शिकायतों के निपटारे को प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रही।

Previous articleनहरों की सिल्ट सफाई में तेजी: डीएम की सख्ती, किसानों को मिलेगा निर्बाध पानी
Next articleखलीलाबाद में हैवेल्स शोरूम का शानदार उद्घाटन: आधुनिक तकनीक की नई दुकान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here