अनियंत्रित कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश/गोरखपुर जिले में गगहा चौराहे पर मंगलवार को दिन में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार की जिला अस्पालात में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रही अर्टिका कार गगहा चौराहे पर अनियंत्रित होकर सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।दुर्घटना के बाद आसपास की लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गगहा पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मऊ जिले के मोहम्दाबाद गोहना निवासी योगेश प्रजापति (28) के रूप में हुई है। वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। बाइक के पीछे बैठा गांव का ही राम अवतार मौर्य (32) को भी गंभीर चोट आई है।दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे आजमगढ़ लेते गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वहीं कार सवार की पहचान सहजनवां क्षेत्र के भरूहा पीवेर निवासी भरत लाल गुप्ता (44) के रूप में हुई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गगहा थानेदार सूरज सिंह ने बताया कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क मरम्मत के चलते एक लेन से हो रहा है आवागमन
गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर गोबरहिया मोड़ से गगहा मुख्यालय तक एक लेन की सड़क का मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते एक लेन से ही आवागमन हो रहा है। जिससे आए दिन हादसे की स्थिति बनी हुई है