कुशीनगर में राजस्व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य: जींस-टीशर्ट पर रोक, डीएम के सख्त निर्देश।
कुशीनगर। जिले के राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए अब कार्यालय में अनुशासित और औपचारिक वेशभूषा अनिवार्य कर दी गई है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट और सभी तहसीलों में कार्यरत राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू करने का आदेश जारी किया है। अब जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में केवल फॉर्मल ड्रेस में उपस्थित होंगे। पुरुष कर्मचारियों के लिए सफेद शर्ट, नीली पैंट और ब्लेजर अनिवार्य किया गया है, जबकि शर्ट या ब्लेजर पर राजस्व परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना जरूरी होगा। यह नियम कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भी लागू रहेगा। साथ ही, सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा ताकि उनकी पहचान स्पष्ट रहे।
इस ड्रेस कोड की शुरुआत तहसील कसया में आयोजित तहसील समाधान दिवस से हुई, जहां सभी कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि यह पहल न केवल विभाग की विशिष्ट पहचान स्थापित करेगी, बल्कि कार्य संस्कृति को अनुशासित और पेशेवर बनाएगी।
कर्मचारियों की सुविधा के लिए डीएम ने स्पष्ट किया कि ड्रेस की लागत का भुगतान जनपद स्तर पर किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों पर कोई वित्तीय बोझ न पड़े। इस कदम से कार्यालयों में एकरूपता और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।