कुशीनगर में दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त, डीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश।
कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने विवेचना के आधार पर दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सख्त कदम उठाया है। पहला लाइसेंस अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, पुत्र गया प्रसाद सिंह, निवासी शिवकुटी, प्रयागराज (स्थायी पता: डरारी, सिंगरामऊ, जौनपुर) का है, जिनका शस्त्र लाइसेंस संख्या 268/पडरौना, राइफल 315 बोर, निरस्त किया गया। दूसरा लाइसेंस अफजल खान, पुत्र अदालत खान, निवासी शेखवानिया बुजुर्ग, खान टोला, कुबेरस्थान, कुशीनगर का है, जिनका शस्त्र लाइसेंस संख्या 5/17, रिवॉल्वर नंबर डी-535, 32 बोर, मार्क-4, निरस्त हुआ।
जिलाधिकारी ने कोतवाली पडरौना और कुबेरस्थान थानों के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि यदि ये शस्त्र उनकी अभिरक्षा में नहीं हैं, तो तत्काल जब्त कर माल अभिलेखागार में जमा कराएं। साथ ही, शस्त्र प्रभारी अधिकारी, कुशीनगर को लाइसेंस पंजिका में “शस्त्र लाइसेंस निरस्त” का अंकन करने का आदेश दिया।
यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन और विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई। डीएम का यह कदम शस्त्रों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।