प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू युवती का जबरन धर्म परिवर्तन, 8 गिरफ्तार
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराता था। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र में एक हिंदू युवती को अमृतसर से लाकर ब्रेनवॉश और ब्लैकमेलिंग के जरिए धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना तौफिक अंसारी निकला, जो युवतियों को टारगेट कर भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाता था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में 11 सिम कार्ड, 9 मोबाइल फोन, और दो आधार कार्ड (एक नेहा वर्मा और दूसरा परवानी खातून के नाम से) बरामद किए गए। आरोपियों ने अश्लील वीडियो और बातचीत के जरिए युवती को ब्लैकमेल किया। धार्मिक सामग्री दिखाकर मनोवैज्ञानिक हेरफेर किया गया। मामला तब उजागर हुआ, जब युवती के पिता ने तुर्कपट्टी थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में युवती को सकुशल बरामद किया गया।
मामले में भारतीय दंड संहिता और उत्तर प्रदेश अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।