आबकारी विभाग ने 330 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट कर पांच पर कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज!
रायबरेली। शनिवार को डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान ने जोर पकड़ा। आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, रोबिन आर्य और संबंधित थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना गुरुबक्शगंज, शिवगढ़ और खीरो में दबिश दी।
टीम ने शिवगढ़ के हरिहरपुर और ओसाह, गुरुबक्शगंज के बसीगवा, तथा खीरो के शेमरी कछियारा और कमालपुर में अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जबकि 330 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया। पांच अभियोग आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा, “जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।” यह कार्रवाई जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।















