घर पर तैयारी कर अनिकेत पटेल ने नीट परीक्षा में दिखाई प्रतिभा
घर से तैयारी कर नीट परीक्षा परिणाम तक का सफर
घर पर तैयारी कर अनिकेत पटेल ने नीट परीक्षा में दिखाई प्रतिभा
– पहले ही प्रयास में मिली सफलता
– बिना कोचिंग के घर रह कर कर रहे थे तैयारी
बस्ती: परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कुछ करके दिखाएं हैं अंकित पटेल ने जिन्होंने बिना कोचिंग के घर पर तैयारी करके पहले ही प्रयास में 645 अंक लाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनिकेत के इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
बस्ती जिले के बनकटी विकासखंड के अंतर्गत बरहुवा गांव निवासी राजेश चौधरी के बेटे अनिकेत पटेल ने बिना कोचिंग किए पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में 645/720 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजेश चौधरी स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट है। उनकी माता श्रद्धा देवी गृहणी है। अनिकेत पटेल ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट आर सी सी गनेशपुर से शिक्षा ग्रहण किया। नीट परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर रहकर उन्होंने कठिन परिश्रम पर के पढ़ाई किया और पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में उन्हें सफलता मिल गई।
अनिकेत पटेल ने बताया की बिना कोचिंग के ही नीट जैसी परीक्षा को ईमानदारी एवं लगन से पढ़ाई करके हासिल किया जा सकता है। हमने घर पर रहकर बिना कोचिंग किए हुए अच्छी तैयारी किया। जिसके चलते मुझे यह सफलता मिली है। मेरे इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता परिवार एवं शिक्षकों का योगदान है। परीक्षाओं में असफल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं होती है उन्हें सिर्फ अच्छे ढंग से पढ़ाई करने की जरूरत है सफलताएं अवश्य मिलेगी।















