चिकित्सक पर अश्लील वीडियो और मारपीट का केस, पुलिस जांच शुरू
संतकबीरनगर। जिला जेल के एक चिकित्सक पर उनकी पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाने, पोर्न साइट पर अपलोड करने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। खलीलाबाद कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी शिम्पी पांडेय ने तहरीर में बताया कि उनके पति, जो जिला कारागार के क्वार्टर में रहते हैं, कथित तौर पर ट्रांसजेंडर बनकर युवकों के साथ अश्लील वीडियो बनाते और उन्हें पेड प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते थे। रविवार को गोरखपुर स्थित उनके निजी आवास पर इस मुद्दे पर सवाल करने पर चिकित्सक ने शिम्पी के साथ मारपीट की। शिम्पी ने अपने पिता और भाई को बुलाया, जिन्हें भी चिकित्सक ने कथित तौर पर पीटा। शिम्पी ने जिला कारागार के क्वार्टर का ताला खुलवाने की मांग की, जहां साक्ष्य होने का दावा किया गया।
सोमवार रात 9 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम ने चिकित्सक की मौजूदगी में क्वार्टर की तलाशी ली। रात 10:30 बजे तक चली इस कार्रवाई में साक्ष्य एकत्र कर सील किए गए, जिनका ब्योरा गोपनीय रखा गया। शिम्पी और उनके परिवारवाले तलाशी के दौरान मौके पर मौजूद रहे। इस बीच, चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर अपने और फर्जी अकाउंट्स से कथित वीडियो हटाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे मास्क पहनकर आपत्तिजनक हरकतें करते दिख रहे हैं, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हुई।
क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू हो गई है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। डॉ. रामानुज कन्नौजिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने कहा कि शिकायत की जानकारी मिली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।
घटना के बीच एक अनोखा वाकया सामने आया। चिकित्सक के क्वार्टर के बाहर बैठे ससुराल पक्ष के लोगों के पास एक डिलिवरी बॉय ऑनलाइन ऑर्डर लेकर पहुंचा। पैकेट खोलने पर उसमें एक आर्टिफिशियल झुमका निकला।
यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बन गया है पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।