जूसवाले से कुबेर तक: बजरंगी भाईजान की साहेब संग धन-दौलत की सवारी

जूसवाले से कुबेर तक: बजरंगी भाईजान की साहेब संग धन-दौलत की सवारी

गोरखपुर-देवरिया हाइवे पर साहेब की गाड़ी का पायलट बनकर बजरंगी भाईजान ने रचा अनोखा धन-कुबेर कथा! कभी मुंबई की सड़कों पर “50 रुपये किलो आम” चिल्लाने वाला ये जूसवाला, जो जूस में पानी मिलाकर छोटी-मोटी कमाई करता था, आज साहेब के संरक्षण में बालू से तेल निकाल रहा है। 

पांच साल पहले तक एक सेकंड-हैंड गाड़ी का सपना देखने वाला बजरंगी भाईजान, साहेब की गाड़ी चलाते-चलाते कई गाड़ियों का मालिक बन गया। न सिर्फ गाड़ियां, बल्कि रिश्तेदारों के नाम पर जमीन-जायदाद और बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी भी हथिया ली। आखिर ऐसा क्या जादू किया कि जूस की ठेले से निकलकर वो शहर का साहेब बन गया?

कानो सुनी, आंखों देखी कहानी में चरण-चाटुकार रिंकू भईया ने सरयू से राप्ती तक दलाली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये कथा है मेहनत, मौके और साहेब की मेहरबानी की, जो बजरंगी को कुबेर बना गई।

लेखक: भूत, भविष्य और वर्तमान की खोजबीन कर सच सामने लाने वाला।

Previous articleरामायण चित्रकला कार्यशाला का रंगारंग समापन।
Next articleहाई बीपी को नियंत्रित करें: डॉ. उमेश चंद्रा की होम्योपैथिक सलाह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here