जांच के दौरान बवाल, प्रधान प्रतिनिधि समेत दो घायल.
संतकबीरनगर:
संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की उमिला ग्राम पंचायत में शनिवार को मनरेगा कार्यों की जांच के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद पाठक समेत दो लोग घायल हो गए। जांच के लिए मौके पर पहुंचे जेई वेद प्रकाश वर्मा और ग्राम पंचायत सचिव विमला यादव विवाद बढ़ता देख मौके से चले गए। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर राज नारायन पाठक, दीप नारायन पाठक और बलराम पाठक के खिलाफ केस दर्ज किया।
विवाद की शुरुआत दीप नारायन पाठक की शिकायत से हुई, जिसमें उन्होंने 2021-25 के मनरेगा कार्यों की जांच की मांग की थी। डीसी मनरेगा ने जेई को जांच सौंपी थी। शनिवार को जांच के दौरान प्राथमिक स्कूल पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सुरेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि राज नारायन, दीप नारायन और बलराम ने लाठी-डंडों व ईंटों से उन पर और उनके साथी पवन पाठक पर हमला किया, कपड़े फाड़े और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरे पक्ष के राज नारायन ने भी मारपीट और धमकी का जवाबी आरोप लगाया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सुरेंद्र की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष के आरोपों की जांच जारी है। जेई वेद प्रकाश ने कहा कि विवाद के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी और वे लौट आए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।















