गोरखपुर की नई पहचान: रिंग रोड का भव्य लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने दिखाई विकास की राह।

गोरखपुर की नई पहचान: रिंग रोड का भव्य लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने दिखाई विकास की राह।

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के विकास को नई गति देते हुए रामगढ़ताल के उत्तरी छोर से आर के बीके मारुति शो रूम तक बने रिंग रोड का लोकार्पण किया। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के उद्घाटन से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि गोरखपुर के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। रिंग रोड शहर की भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।  

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना गोरखपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने इसे सरकार की विकासोन्मुखी सोच का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह रिंग रोड शहर को आधुनिक बुनियादी ढांचे से जोड़ेगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। रिंग रोड के बनने से रामगढ़ताल क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा और आसपास के इलाकों में व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।  

नागरिकों का मानना है कि यह परियोजना यातायात की समस्या से निजात दिलाएगी और समय की बचत करेगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए गोरखपुर को विकास के नए आयाम देने का संकल्प दोहराया। यह रिंग रोड शहर की प्रगति का नया अध्याय शुरू करने को तैयार है। 

Previous articleआगामी त्योहारों की तैयारी: DIG बस्ती ने दिए कड़े निर्देश, शांति और सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता।
Next articleशतचंडी महायज्ञ में समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का भव्य स्वागत, आस्था और सेवा का अनूठा संगम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here