पूजा आराधना के साथ भण्डारों का हुआ आयोजन

पूजा आराधना के साथ भण्डारों का हुआ आयोजन

बस्ती,/बभनान। नगर पंचायत बभनान बाजार में ज्येष्ठ माह के चौथे एवं अंतिम मंगलवार को अनेक स्थानों पर विधि विधान से श्री हनुमान जी की पूजा आराधना कर भण्डारों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विजयनगर तिराहा, माता महागौरी सिद्धपीठ मंदिर, सुर्तीहट्टा, सर्राफा गली, सहित अन्य स्थानों पर आयोजित विशाल भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने हनुमान जी का पूजा अर्चना करने के पश्चात विशाल भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय रहा भण्डारे में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था जुटी रही। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को भण्डारे का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य रूप से राम कुमार अग्रहरी, राज कपूर, विक्की गुप्ता, विष्णु सोनकर, बंटी गुप्ता, सहदेव गुप्ता, शंभू, पुनीत, अजय, गोलू, आयुष अग्रहरि, भल्लू कसौधन, गंगा, गोपी, विजय गुप्ता, आरके गुप्ता, श्याम, विष्णु, चंदन, आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Previous articleमानवता की मिसाल बरकत अली ने लावारिस महिला का किया अंतिम संस्कार 
Next articleतम्बाकू का सेवन करने वालों को हृदय रोग का खतरा -डॉ एके पाठक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here