नारी शक्ति का अभिनंदन: साहस, सृजन और सशक्तिकरण की मिसाल – विश्व महिला दिवस 2025
गोरखपुर, शनिवार नसीराबाद के हैप्पी मैरिज हॉल में दोपहर 3 बजे विश्व महिला दिवस के मौके पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। तनुज पुनिया, सांसद बाराबंकी व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित विभाग उत्तर प्रदेश, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन देवयानी ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि डॉ. सुरहिता करीम ने महिलाओं को कौशल विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करते हुए एक प्रभावशाली संबोधन दिया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाली महिलाओं में डॉ. सायबा नदीम (स्त्री रोग विशेषज्ञ व पूर्व चिकित्सा निदेशक, स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रेरणा), ममता केतन श्रीवास्तव (पुरवाई कला गोरखपुर की अध्यक्षा, लोककलाओं की संरक्षक), आदित्य यादव (बाधिर बैडमिंटन खिलाड़ी, खेल में असाधारण प्रतिभा), नाज़ फारूकी (महिला उद्यमी व फैशन डिजाइनर, रचनात्मकता की मिसाल), शुभ्रा सिंह (लोकोपायलट, परिवहन क्षेत्र की नायिका), अनीता निषाद (सफाईकर्मी, स्वच्छता की प्रतीक), और आसमा (सफाईकर्मी, समाज सेवा में अग्रणी) शामिल रहीं। इन महिलाओं को उनके योगदान के लिए तनुज पुनिया, डॉ. सुरहिता करीम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह में डॉ. विजाहत करीम, महेंद्र गुड्डू तिवारी, शमसुर रहमान, स्नेहलता, निर्मला वर्मा, कुसुम पांडेय, रेहना परवीन, अनवर हुसैन, सुरेश चौधरी, दयानंद दुसाध, आलोक शुक्ला, राजीव सिंह, स्वप्निल श्रीवास्तव, रवि शंकर राव, फखरे आलम सहित कई समाजसेवी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, सम्मान और सामाजिक योगदान को एक मंच पर लाने का शानदार उदाहरण बना।