नगर पंचायत नगर बाजार की बोर्ड बैठक सम्पन्न।
मॉडल नगर बनाने का संकल्प, 39 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी”
बस्ती, । नगर पंचायत नगर बाजार की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने का प्रयास जारी रहेगा। जनसेवा और विकास के लिए सदन कटिबद्ध है। क्षेत्रीय विधायक दूध राम ने शासन और जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
सदन ने ‘एक देश, एक चुनाव’ नीति के लिए पीएम मोदी और प्रयागराज महाकुंभ की सफलता के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया। महाकुंभ में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गई। अधिशासी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘अंत्योदय’ के सिद्धांतों पर जोर दिया।
गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क शव यात्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली सेवा शुरू होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3000 प्रधानमंत्री आवास और 39 करोड़ की विकास योजनाओं का बजट पारित हुआ। इसमें 50 बेड का महिला अस्पताल, अग्निशमन केंद्र, छठ घाट, डिजिटल लाइब्रेरी, सीसीटीवी, सोलर प्लांट, मल्टी-लेवल पार्किंग आदि शामिल हैं।
नियमावली संशोधन प्रस्ताव से 3 मीटर से कम चौड़ी गलियों में टैक्स राहत का प्रावधान किया गया। व्यावसायिक शुल्क और तालाब पट्टों से कर संग्रह की योजना बनी। पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह, स्वनिधि योजना को वार्ड स्तर पर लागू करने और होली के लिए स्वच्छता अभियान का निर्णय हुआ। सभासदों राजेश पांडेय, दिनेश चौरसिया, किरन, सोनी सोनकर आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया।