‘ट्रकों से डीजल चोरी का आतंक: गैंग ने मचाया कोहराम, ट्रक मालिकों ने SSP से लगाई गुहार!’

‘ट्रकों से डीजल चोरी का आतंक: गैंग ने मचाया कोहराम, ट्रक मालिकों ने SSP से लगाई गुहार!’

गोरखपुर। गोरखपुर में ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर चोरों का एक संगठित गैंग रात के अंधेरे में ट्रकों की टंकी तोड़कर महज एक मिनट में 100 से 200 लीटर डीजल उड़ा ले रहा है। बाघागाड़ा, कौड़ीराम, गगहा, मोतीराम अड्डा, खजनी, रामनगर और करजहां जैसे इलाकों में बढ़ती चोरियों ने ट्रक मालिकों की नींद उड़ा दी है, जिससे वे भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
इस समस्या से त्रस्त यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिला और अपनी परेशानियां बयां कीं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री आरपी सिंह, उदय प्रताप सिंह, दीपक जायसवाल, दिलीप अग्रहरि, कुलदीप सिंह और विनोद दुबे ने SSP से इस गैंग पर नकेल कसने और ट्रक मालिकों को राहत दिलाने की गुहार लगाई।
चोरों की करतूत इतनी तेज है कि वे पाइप और मोटर की मदद से चंद सेकंड में डीजल साफ कर फरार हो जाते हैं। ट्रक मालिकों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका कारोबार चौपट हो जाएगा। अब सबकी निगाहें पुलिस के अगले कदम पर टिकी हैं।

Previous articleदेवरिया में महिला प्रधानों का प्रशिक्षण: अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी।
Next article‘सिपाही की गालियों का वीडियो वायरल, SP ने तुरंत लिया एक्शन, लाइन हाजिर!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here