उतरप्रदेश गोरखपुर में बुधवार को दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा गोला इलाके के भर्रोह चौहारे के पास बुधवार की सुबह हुई । सुरदापार राजा गांव के रहने वाले सुदामा प्रजापति (42) सुबह घर से टहलने निकले थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जबकि,कार भी अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इसमें कार में सवार दो लोग भी मामूली रुप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सुदामा अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने भाई के एक बेटे को भी गोद लिया था। सभी की शादी हो चुकी है। जबकि, सुदामा खुद विदेश में रहकर काम करते थे। इन दिनों वह छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइक सवार युवक को कार ने रौंदा
दूसरी घटना खोराबार इलाके की है। इसी इलाके के भैसहा बाढ़न अकटहवा टोला का रहने वाल सुनील निषाद (25) बाइक से अपने रिश्तेदार के वहां जा रहा था। तभी ढोलबजवा के पास किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे कि वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। आसपास के लोग जब तक उस तरफ दौड़े, कार सवार मौके से फरार हो गया।
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। लेकिन,डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के पिता कन्हैया निषाद की तहरीर पर खोराबार पुलिस अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है















