गोरखपुर आबकारी विभाग का कच्ची शराब के ठिकानों पर चला बुलडोजर

गोरखपुर में आबकारी विभाग के सेक्टर- 2 के इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता ने कच्ची शराब के ठिकानों पर चलवाया “बुलडोजर” दबिश मे कुल 175 लीटर कच्ची शराब की गई बरामद,मौके से 1800 किलोग्राम

लहन भी किया नष्ट आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 अभियोग किया पंजीकृत, इस पुरे आभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक पुंकेश सिंह आबकारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार और प्रवर्तन 1 और 2 की टीम के रही मौजूद थाना राजघाट क्षेत्र के अमुरूतनी मे हुईं कार्यवाही।

Previous articleअपनी दुर्दशा का दंश झेल रहा औद्योगिक क्षेत्र का डाकघर
Next articleसंतकबीरनगर संपत्ति के लालच में इकलौता बेटा निकला कातिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here