नगर में गंदगी का अंबार सफाई कब होगी जिम्मेदार

नगर में गंदगी का अंबार सफाई कब होगी जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर/धनघटा । नगर पंचायत कैंसर बाजार धनघटा में दस माह से सफाई कर्मियों के न रहने से सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत का चुनाव हो जाने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सफाई कार्य कराने की मांग तेजी उठने लगी है।

विकास खंड हैंसर बाजार के 14 ग्राम पंचायतों के 37 राजस्व गांव को सम्मिलित करते हुए नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा की घोषणा जुलाई में हुई। उसके एक महीने बाद पंचायत विभाग ने नगर पंचायत में सम्मिलित गांव में कार्यरत सफाई कर्मियों को हटा दिया। तभी से नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में सफाई का कार्य नहीं हो रहा है। इसके कारण सार्वजनिक स्थलों पर जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, वहीं नालियां जाम होकर दुर्गंध फैला रही हैं। गर्मी में हर जगह गंदगी होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल चुका है।

नगर पंचायत में सफाई कार्य कराने के लिए जब यहां के लोग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मांग करते थे उनका

सफाई के लिए कर्मियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर सफाई कार्य कराया जाएगा।

अधिकारियों की सुन

अमित सिंह, ईओ

सफाई कराने की व्यवस्था

के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। सफाई के साथ ही नगर पंचायत अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

रिंकू मणि, अध्यक्ष, नगर पंचायत, हैंसर बाजार धनघटा

कहना था कि नगर पंचायत का चुनाव हो जाने के बाद सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जा सकती है। अब जब नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हो गया चेयरमैन समेत सभी वार्डों में सभासद चुन लिए गए तो सफाई करने की मांग तेजी के साथ लोग उठाने लगे हैं। नगरवासी रामकेश, पवन चौहान, सुरेंद्र निषाद, अवधेश कुमार, राम जी, अजय कुमार, रवि कन्नौजिया आदि का कहना है कि जगह-जगह फैली गंदगी के कारण राह चलना मुश्किल हो गया है। नालियों से उठने वाली दुर्गंध की वजह से घर में रहना कठिन है।

Previous articleगर्म हवा से रूखी हो रही त्वचा
Next articleकुछ अलग जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here