राजन एकेडमी बस्ती में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ भव्य शुभारंभ।
खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे ने एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ फीता काटते हुए खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन
– मंच से बोले पूर्व विधायक जय चौबे कम समय में बस्ती में शिक्षा के साथ-साथ खेल में बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है विद्यालय परिवार
बस्ती जिले के चौबेगंज पचपेडिया में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खलीलाबाद के पूर्व विधायक जय चौबे ने एकेडमी के सीईओ राकेश चतुर्वेदी और एमडी श्रीमती शिखा चतुर्वेदी के साथ मां सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान अतिथियों के सम्मान में स्कूली बच्चों ने गणेश सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट उद्घाटन करने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने मार्चपास्ट की सलामी लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने का आत्मबल मिलता है। साथ ही आगे और बेहतर प्रदर्शन की ललक भी पैदा होती है। प्रतियोगिता के जरिए छात्र खेल के जरिए अपना करिअर संवार सकते है, और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा देश के नव निर्माण में छात्रों की भूमिका बेहद अहम है। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने मैदान में उपस्थित रहकर खेल रहे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि दिया। वहीं एकेडमी के सीईओ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा जिससे उन्हें मंजिल पाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इससे आपसी भाईचारा और मेल मिलाप भी बढ़ता है। छात्रों का भविष्य संवारने में पढ़ाई के साथ ही खेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, साईकल रेस, सहित कई प्रकार के इवेंट का आयोजन हुआ। बच्चों का जलेबी रेस, गुब्बारा रेस काफी आकर्षक रहा। पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने शिक्षकों के साथ बच्चों के बीच चल रही प्रतियोगिता का आनंद लिया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बेहतर प्रबंधन के लिए कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय को शुभकामना दी।