हाइजीन कॉर्नर से सीखेंगे बच्चे स्वच्छता के गुण।

हाइजीन कॉर्नर से सीखेंगे बच्चे स्वच्छता के गुण।

गोरखपुर।।।
रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर नगर क्षेत्र, गोरखपुर के प्रांगण में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किया गया। मुख्य अतिथि संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह द्वारा विधिवत हाइजीन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। उसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान, हाथों की सफाई एवं स्वच्छता विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल संसद के बच्चों द्वारा हाथ धोने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं हाथ धोने का प्रदर्शन कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से कहा कि अपने हाथों को नियमित साबुन से धोएं एवं अपने परिवार के भी सभी सदस्यों को भी हाथ धोने की विधि के बारे में बताएं।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बच्चों से कहा कि अपने स्वच्छता पर ध्यान दें, एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए स्वछता हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है एवं उपस्थित सभी बच्चों के बीच डिटॉल साबुन वितरण किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सोप बैंक बनाया गया हैं मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीसी निर्माण द्वारा सोप बैंक में साबुन दान किया गया।
संस्था के डिस्ट्रिक्ट लीड रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद गोरखपुर के चयनित 10 विद्यालयों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किया गया जो बहुत ही सुंदर है तथा विद्यालय के लिए बहुत उपयोगी है। हाइजीन कार्नर के साथ डिटॉल ऐंटीसेप्टिक लिक्विड, डिटॉल साबुन, डिटॉल सैनिटाइजर, डिटॉल हैडवाश एवं वजन नापने की मशीन प्रदान किया गया है यह सभी बच्चों में स्वच्छता के गुण विकसित करने में सहायक है। सोप बैंक में एस०एम०सी० सदस्य, स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे अपने जन्मदिवस पर स्वेच्छा से साबुन को दान करेंगे जो स्वच्छता हेतु सामुदायिक सहयोग को प्रदर्शित करेगा तथा अन्य लोगों में भी सहयोग करने हेतु प्रेरित करेगा। मौके पर बेसिक शिक्षा परिषद से जिला समन्वयक (निर्माण) श्री रमेश चंद्र, कृष्ण कुमार पांडेय स्कूल कोऑर्डिनेटर, प्रधानाध्यापिका सरिता दुबे, सहायक अध्यापिका सूक्ष्मा ओझा उपस्थित थी।

Previous articleएडीएम वित्त उन्नाव का अधिकारियों कर्मचारियों ने किया ससम्मान विदाई.
Next articleवार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां की पूरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here