गोरखपुर: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा।

गोरखपुर: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा।

 

गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। इमारत में स्थित कपड़ों और ज्वेलरी की दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी और फायर ब्रिगेड की तेज़ कार्रवाई से समय रहते एक बड़ा हादसा टाल दिया गया।

आग लगने के दौरान इमारत की ऊपरी मंजिलों पर कुछ लोग फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए इलाके को खाली कराया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

बड़ा नुकसान, लेकिन जनहानि से बचाव

हालांकि, आग में सोने-चांदी के गहनों और कपड़ों सहित करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, 

 

पुलिसकर्मियों का साहस सराहनीय 

आग बुझाने की प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना राहत कार्यों में हिस्सा लिया और घायल हो गए। उनका यह साहसिक कदम प्रशासन की प्रतिबद्धता और जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

आग का कारण जानने के लिए जांच जारी

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और स्थिति की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।

 

प्रभावितों को मिलेगा हरसंभव सहयोग

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम रोहित मौर्य समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उचित मुआवजा एवं सहायता का आश्वासन दिया।

Previous articleगोरखपुर में पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, कुख्यात बदमाश सरफराज मुठभेड़ में ढेर, शहर में दहशत फैलाने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Next articleराशनकार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी प्रकिया पूर्ण करवाने हेतु बढ़ाए गए तीन महीने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here