बस्ती से बड़ी खबर
SHO दुबौलिया विनय पाठक ने पत्रकारों से किया बदसलूकी
वीडियो बना रहे पत्रकार की मोबाइल छीनकर फेंका अक्रोशित हुए पत्रकार
अमर उजाला के तहसील प्रभारी राजेश सिंह की मोबाइल छीनकर फेंका
स्थानीय प्रशासन कर रहा पत्रकारों को समझाने बुझाने का प्रयास
SHO दुबौलिया की गुंडई लोगों से कर रहे धक्कामुक्की
पुलिस द्वारा की गई धक्कामुक्की को लेकर पत्रकारों में काफी गुस्सा
SDM गुलाब चंद्र और CO शेषमणि उपाध्याय SO दुर्गेश पाण्डेय ने कराया शांत
बस्ती जिले के NIC हरैया में हो रहे मतगणना स्थल का पूरा मामला।बस्ती में दुबौलिया के एसएचओ ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार
बस्ती जिले में हर्रैया के नेशनल इंटर कॉलेज में चल रही नगर पंचायत कप्तानगंज की मतगणना के दौरान पुलिस से पत्रकारों की झड़प हो गई। एसएचओ दुबौलिया विनय कुमार पाठक ने कवरेज कर रहे पत्रकारों की मोबाइल छीन लिए, जिसके बाद पत्रकार भड़क गए।
बताया जा रहा है कि कप्तानगंज के एक वार्ड के 26 मतों की गड्डी बदल जाने को लेकर प्रत्याशी के अभिकर्ताओं में नोकझोंक हो रही थी। इस दौरान कुछ पत्रकार उसकी वीडियो बनाने लगे। यह देख एसएचओ ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया। एसएचओ ने गलतफहमी में ऐसा होना कहकर बचाव किया।
कहा कि काउंटर पर झगड़ रहे अभिकर्ताओं को हटाने वह पहुंचे तो कुछ लोग वीडियो बनाते दिखे। उन्हें हटाने के दौरान उनका और मेरा मोबाइल गिर गया। वह लोग आईकार्ड/ मतगणना पास भी नहीं लगाए थे। जिससे गलतफहमी हुई। वहीं पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय, राजेश सिंह विशेन, अमित श्रीवास्तव आदि का कहना है कि एसएचओ सबको व्यक्तिगत पहचानते हैं। बावजूद इसके उन्होंने दुर्व्यवहार किया और कवरेज में हस्तक्षेप किया।














