छेड़खानी और मारपीट का आरोप केस दर्ज।
गोरखपुर/कैंपियरगंज। क्षेत्र के एक गांव में भाभी ने देवर पर छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट और अंजाम भुगतने की धमकी का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ नवंबर को दोपहर दो बजे उसके पति मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। घायल पति का इलाज कराकर रात दस बजे घर पहुंची तो अंधेरे का लाभ उठाकर देवर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गालियां देने लगा। दोबारा विरोध करने पर पीटने लगा।