समाधान दिवस में 44 मामलें आये 4 हुआ निस्तारण ।
सहजनवा।
सहजनवा तहसील सभागार सोमवार को आयोजित समाधान की अध्यक्षता एडीएम राजस्व सुनील गौङ ने किया।
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 44 मामलें आये। जिसमें 23 राजस्व व 9 पुलिस व 5 विकास के थे। मौके पर चार मामलें का निस्तारण हुआ। लंबित मामलें को जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
इस मौके एसडीएम दीपक गुप्ता,तहसीलदार राकेश कन्नौजिया,नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया,भानुप्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।