पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन

 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर/सहजनवा/ पिपरौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षिका ने कहा कि मेले का उद्देश्य मेले के अंतर्गत छट्ठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता को सुनिश्चित करना व विद्यालय परिसर में अधिगम के लिए उचित वातावरण निर्माण करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुनील मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है और जितने भी महापुरुष संसार में हुए है, उनके गुरुओं की विशेष योगदान रहा है। उन्हे कहा कि प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाने में अहम भूमिका गुरु वशिष्ठ,एवं विश्वामित्र की रही। इसके साथ ही उन्होंने श्रेष्ठतम गुरुओं के भी नाम लिए जैसे,परशुराम, संदीपनी,द्रोणाचार्य,आचार्य राघवेंद्र इत्यादि के शिष्यों पर भी प्रकाश डाला और डॉ सुनील मिश्रा ने व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में चल रहे शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता,रोजगार के कार्यों पर भी विस्तार से बताया।इस अवसर पर अभिभावकों को विद्यालय परिसर में उत्कृष्ट गतिविधियों / अभ्यासों पर आधारित प्रदर्शनियों से अवगत कराया गया। मेले में करीब १०० से अधिक बच्चे अभिभावक लोग उपस्थित थे। सभी ने मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन व प्रधानाध्यापिका, शिक्षक शिक्षिकाएं व आयोजकों को बधाई दी।

Previous articleपानी लिकेज होने पर भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन
Next articleउत्तरप्रदेश मे भाजपा ने इस शहर में नगर निकाय चुनाव में अपने पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here