एसबीआई की खुलेंगी पांच नई शाखा, ग्राहकों के मिलेगी सुविधा ।

शहर के मालवीय मार्ग और जिला अस्पताल मार्ग पर नई शाखा प्रस्तावित

एसबीआई की खुलेंगी पांच नई शाखा, ग्राहकों के मिलेगी सुविधा 

बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी शाखाओं में इजाफा करने की योजना बनाई है। जिले में एसबीआई की पांच नई शाखा खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें ऐसे क्षेत्र शामिल होंगे जहां ग्राहकों को

निकटतम जगह पर एसबीआई बैंक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। व्यवसाय और ग्राहकों की दृष्टि से मालवीय मार्ग और जिला

अस्पताल मार्ग काफी विकसित हो चुका है। यहां एक दर्जन बैंकों की शाखाएं भी खुल गई है। यह दोनों मार्ग अभी तक एसबीआई बैंक शाखा से वंचित है। यहां के ग्राहकों का भार एसबीआई मुख्य ब्रांच गाँधीनगर, कोर्टएरिया और पुरानी बस्ती पर रहता है। ऐसे में इन दोनों

मार्गों पर एसबीआई की नई शाखा खोली जाएगी। इसके अलावा लालगंज, जमदाशाही और गनेशपुर कस्बे में भी एसबीआई की नई शाखा खुलेगी। इन कस्बों में अन्य बैंकों की शाखाएं संचालित हो रही है। अब एसबीआई भी यहां अपनी जगह बनाएगी। 

Previous articleनगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों का की समीक्षा.
Next articleबंदरों के आंतक से छतों पर जाना छोड़े लोग -नेवास गांव में बंदरों की दहशत से सहमे लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here