न्यू लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुशीनगर। हाटा
क्षेत्र के न्यू लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी में सोमवार की देर रात वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। साथ ही सभी अतिथियों ने खड़े होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक अलग-अलग डांस, भारत-पाक नोटंकी ,हास्य नोटंकी, बेटी बचाओं नाटक ने भी सभी अतिथियों लोगों का अपनी और ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर बोलते हुए सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक लाकर पूरे प्रदेश में नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित ने विद्यालय के टॉपर बच्चो को सम्मानित किया।अनिल प्रताप राव,छेदी शर्मा ने भी संवोधित किया।अध्यक्षता आदित्य सिंह व संचालन विजय शर्मा ने किया।
प्रधामचार्य सुनील सिंह ने आभार ब्यक्त किया। मुमताज अली, डॉक्टर् पवन खरवार, संजय सिंह कौशिक,सुभाष चौधरी , विनय ठाकुर, आमोद राव उपस्थित रहे।