शौचालय निर्माण हेतु 5258 परिवारों को 3 करोड़ 15 लाख 48000 जारी: डी पी आर ओ।
गोरखपुर……….
जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों में शौचालयों के निर्माण के निमित्त सिटीजन एप्लीकेशन पर पात्र पाए गए परिवारों का जिसका ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों के माध्यम से सत्यापन कराए जाने के पश्चात 5258 परिवारों को प्रथम किस्त के रूप में रुपया तीन करोड़ 15 लाख 48हजार की धनराशि लाभार्थियों के बैंक बचत खातों में अंतरित की गई है ओडीएफ के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि कोई भी परिवार विघटित होने अथवा कहीं अन्यत्र स्थान पर निवास करने की दशा में नए मकानों में शौचालय से वंचित परिवार हो तो इसको दृष्टिकोण में ध्यान रखते हुए सभी के घरों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु पंचायती राज निरंतर तत्पर है जिस हेतु इससे ओडीएफ स्थायित्व को बल मिलेगा। साथ ही वर्तमान में निर्माण कराए जाने के पश्चात संबंधित लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की भी धनराशि दी जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि शीघ्र ही शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा कर जियो टैग करा लें ताकि द्वितीय किस्त की धनराशि उनको निर्गत की जा सके।
नए परिवारों हेतु अभी भी आवेदन सिटीजन एप्लीकेशन के माध्यम से लाभार्थी कर सकता है।
2025 तक जनपद के सभी गांव को ओडीएफ प्लस एवं मॉडल गांव घोषित किया जाना है।
जनपद में कुल 2797 राजस्व ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया जाना है जिस के क्रम में पंचायती राज विभाग ने 2450 राजस्व ग्रामों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लक्ष्य हासिल कर लिया है जनपद में अभी कोई भी मॉडल ग्राम घोषित नहीं है शीघ्र ही जनपद के 5 ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव घोषित किए जाने की योजना तैयार कर ली गई है अभी जनपद में 2245 राजस्व ग्राम एस्पायरिंग और 205 राजस्व ग्राम राइजिंग में दर्शाए गए हैं। यह कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ओडीएफ प्लस मॉडल की गतिविधियों को त्वरित गति से ग्राम पंचायतों में निर्मित कराई जा रही है जिसकी लगातार सहायक विकास अधिकारी पंचायत स्तर से विकासखंड स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है जनपद के वार्ड रूम से भी ग्राम पंचायत वार धनराशि के एवं उसके सदुपयोग की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात पंचायती राज के पोर्टल पर एंट्री भी की जा रही है।














