छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जिम्मेदार बने मुख दर्शक
औद्योगिक विकास प्राधिकरण के हाई एजुकेशन सेक्टर 7 का है मामल
विष्णु दत्त शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर/सहजनवा औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर 7 में डिग्री कॉलेजों से लेकर नौनिहालों के पठन-पाठन के लिए आधा दर्जन से ऊपर कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है.इसी क्षेत्र में पेंटिंग सड़क निर्माण के लिए गिट्टी मिक्सर प्लांट को लगा दिया गया है.जिसके प्रदूषण से पूरा वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है. इस प्रदूषण के शिकार छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर इसके जिम्मेदार अधिकारी मुख दर्शक बने
बताते चलें कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा द्वारा बडगाहन के पास सेक्टर 7 को शिक्षा संस्थाओं के लिए डबल किया गया जिसमें डिग्री कॉलेज लेकर नौनिहालों के शिक्षा के लिए कई संस्थ द्वारा संचालन किया जा रहा है। जैसे बीआईटी इयररिंग कालेज, के आईपीएम इंजीनियरिंग कालेज, आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज, ताहिरा डिग्री कॉलेज, डेंटल डिग्री कालेज , लिटिल फ्लावर इंटर कालेज,श्रीकृष्णा इंटर कालेज जयपुरिया का संचालन किया जाता है बीआईटी डिग्री कॉलेज के सटे पश्चिम एक गिट्टी मिक्सर प्लांट संचालित किया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र का पूरा वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है गिडा सेक्टर 7 स्थापित शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिए पहुंच रहे हजारों की संख्या में पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राओं व नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो शिक्षा संस्थान के मैनेजमेंट के लोगों द्वारा वायु प्रदूषण के संबंध मे अनेकों बार शिकायत किया गया पर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वायु प्रदूषण नौनिहाल व छात्र छात्रों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। अभिभावकों को नौनिहालों व छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को भय सताने लगा है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल का कहना है। कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही अवैध रूप से संचालित हो रहे गिट्टी मिक्सर प्लांट व संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।















