आईएमए : पहली महिला अध्यक्ष बनीं डॉ. स्मिता

आईएमए : पहली महिला अध्यक्ष बनीं डॉ. स्मिता

 

गोरखपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवारों डॉ. नरेंद्र देव और डॉ. स्मिता जायसवाल के बीच कड़ी टक्कर हुई। रविवार को सीतापुर आई हॉस्पिटल में हुए चुनाव के लिए कुल 494 वोट पड़े। इसमें डॉ. स्मिता को 260 और प्रतिद्वंद्वी डॉ. नरेंद्र देव को 228 वोट मिले। इस प्रकार 32 वोट से चुनाव जीतकर डॉ. स्मिता आईएमए की पहली महिला अध्यक्ष बन गईं।

बिना डिग्री वालों के साथ खड़ा नहीं होगा आईएमए यह रहेगी प्राथमिकता

आईएमए की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. स्मिता जायसवाल ने कहा कि आईएमए केवल डिग्रीधारी डॉक्टरों का संगठन है। बिना डिग्री के उपचार करने वाले या अस्पताल चलाने वालों के प्रति संगठन की कोई सहानुभूति नहीं है।

संगठन में किसी प्रकार की गुटबाजी भी नहीं होनी चाहिए  सभी सदस्यों की समस्याओं का निराकरण होगा और वह संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पहली प्राथमिकता आईएमए को गतिशील करने की है। इसके लिए नियमित बैठकें व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अगर किसी से कहीं कोई मनमुटाव है तो उसे भी मिलकर समाप्त किया जाएगा।

अवैध अस्पतालों के सवाल पर अध्यक्ष का कहना है कि आईएमए

इस मामले में सीएमओ से कार्रवाई का अनुरोध करेगा। हम स्वयं चाहते हैं कि अवैध अस्पतालों का संचालन बंद हो। लेकिन कार्रवाई का अधिकार प्रशासन के पास है। प्रशासन अवैध अस्पतालों व बिना डिग्री के डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करे। गोरखपुर में नई-नई बीमारियों के प्रश्न पर अध्यक्ष का कहना था कि डॉक्टरों को अपडेट करने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

Previous articleतारीख पे तारीख कोर्ट नहीं बनाना चाहते सीजेआई बोले- दो महीने में वकीलों ने 3,688 मामलों में मांगी तारीख
Next articleबेटे के जन्मदिन पर परिवार सहित समय माता मंदिर पहुंचे समाज सेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here