सरल एप पोर्टल पर उपस्थिती दर्ज कराने में सहजनवां विधानसभा अव्वल।

सरल एप पोर्टल पर उपस्थिती दर्ज कराने में सहजनवां विधानसभा अव्वल।

-सरल एप पोर्टल पर उपस्थिती दर्ज कराने में सहजनवां विधानसभा अव्वल।

गोरखपुर सहजनवा-
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105 वें संस्करण  को सुनने और सरल एप पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने में गोरखपुर क्षेत्र में सहजनवां विधानसभा अव्वल रहा। प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करने पर विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर दौड़ गई।स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ल ने भाजपा सहजनवां क्षेत्र की आईटी सेल,सोशल मीडिया सहित कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े सोशल मीडिया सेल और आईटी सेल की सक्रियता और पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओ का समर्पण इस उपलब्धि की मुख्य वजह रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े सोशल मीडिया सहित सभी लोगों का हौसला बढ़ाते हुए पार्टी की बेहतरी लिए काम करने पर आभार जताया।  सरल ऐप पर उपस्थिती दर्ज कराने में मुख्य रूप से नरेंद्र शुक्ल,सूर्यनाथ विश्वकर्मा,अभिषेक मिश्रा राष्ट्रप्रेमी, विवेक शुक्ल, रामसेवक सिंह,भास्कर सिंह व नीरज उपाध्याय केंद्रीय कार्यालय सहजनवां की अहम भूमिका रही।

Previous articleग़ज़ल नुसरत गोरखपुरी हज़ार ग़म सहे बस तेरी इक हंसी के लिए तू ख़ुश रहे यही काफ़ी है ज़िन्दगी के लिए
Next articleलापरवाह थानेदार समेत तीन पुलिसवाले निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here