पांच शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरीका मोटर पंप, जैक, छोटा गैस सिलिंडर, प्लास्टिक का पाइप, चाकू बरामद
उत्तर प्रदेश/ संतकबीरनगर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी का मोटर पंप, जैक, छोटा गैस सिलिंडर, प्लास्टिक का डिलेवरी पाइप, अवैध चाकू आदि बरामद किया।
कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया की चौकी प्रभारी तामेश्वर नाथ अशोक दुबे के नेतृत्व मामले की गंभीरता से जांच करने हेतु टीम लगाई गई थी । और टीम की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ। इसके संबंध में एक तहरीर शुक्रवार को
विसरापार निवासी दुर्गेश कुमार मिश्र ने मोटर पंप चोरी होने के मामले में चोरों के खिलाफ केस दर्ज
कराया था। इसी मामले की जांच में पर पांच चोरों को पकड़ा गया।
पुलिस जुटी थी। सूचना के आधार पूछताछ में पकड़े गए चोरों की
पहचान भीष्म पितामह सिंह निवासी गजपुर, मुकेश निवासी विसरापार, मिथुन उर्फ रविंद्र निवासी विसरापार, जयपाल विश्वकर्मा निवासी सिकरीडीह थाना खजनी, गोरखपुर, जनार्दन मौर्या निवासी काली जगदीशपुर महुली के रूप में हुई। चोरों की निशानदेही पर चार अदद मोटर पंप, अदद जैक, छोटा गैस सिलिंडर, डिलेवरी पाइप और दो अदद चाकू बरामद हुआ। चोरों ने बताया कि वे मौका देखकर सुनसान जगहों से चोरी करते हैं।















