संतकबीरनगर संपूर्ण समाधान दिवस

संतकबीरनगर। विकास खंड बघौली के ग्राम पंचायत झीनखाल के राजस्व गांव बरईपार में प्रधानमंत्री आवास के 15 लाभार्थियों का आवास नहीं बन पा रहा है। वजह यह है कि इनके पास जमीन नहीं है। शनिवार को खलीलाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे लाभार्थियों ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर को अपनी समस्या बताई।

इनकी पीड़ा है कि उन्हें जो जमीन का पट्टा मिला है,उसी के बगल में वन विभाग की जमीन है। वन विभाग आवास निर्माण में अड़ंगा फंसा दिया है। लाभार्थियों ने डीएम से जमीन की पैमाइश करा कर पट्टे की जमीन को चिन्हित कराने की मांग की।
लाभार्थी प्रेमा, सरस्वती, कमलावती, दुर्गावती, रामजियावन, उर्मिला, फूला, उमेश, जितेंद्र, श्रीराम, किरन, शारदा, रंभा देवी, पतिराम, रविंद्र, राजमन, प्रर्मिला, निशा, सोनी, राममिलन आदि 21 लाभार्थियों का आवास प्लस की सूची में नाम है। 15 लाभार्थियों के पास जमीन नहीं है। इसकी वजह से लाभार्थी आवास निर्माण नहीं करा पा रहे है। आवास विहीन परिवार झोपड़ी में रहकर जीवन गुजार रहे हैं। लाभार्थी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पेश हुए और अपनी समस्या बताई। पट्टे की जमीन के पास वन विभाग की जमीन होने का जिक्र किया और वन विभाग के जरिये आवास निर्माण में अड़ंगा फंसाने का आरोप मढ़ा।
संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद बीडीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि झीनखाल में 15 लाभार्थियों के पास जमीन नहीं है, जिसकी वजह से आवास निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। इसके लिए एसडीएम को पत्र भेज कर जमीन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की जा चुकी है। यदि पट्टे की जमीन का चिन्हांकन हो जाए तो वहां नई कॉलोनी विकसित की जाए, जिससे वहां सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें, ताकि पात्रों के परिवार को रहने की सुविधा मिल सकें।
पीडी संजय नायक ने भी जमीन मिलने पर नई कॉलोनी विकसित किए जाने की बात की। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने इस समस्या का समाधान कराए जाने का भरोसा दिया।
——-
पेश हुए 144 मामले, निस्तारित हुए सिर्फ छह
संतकबीरनगर। शनिवार को तीन तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 144 मामले आए और छह मामले का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्त ने खलीलाबाद में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां 42 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से एक प्रार्थनापत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में धनघटा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 53 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से सिर्फ दो मामले का निस्तारण हो पाया। इसी क्रम में मेंहदावल तहसील में सीडीओ संत कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 49 मामले आए और तीन मामलों का निस्तारण हो पाया।

Previous articleमहिला डॉक्टर से मांगी रंगदारी
Next articleपांच शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here