अनक्लेम्ड एसेट्स अभियानः रायबरेली में 131.90 करोड़ की अदावी राशि लौटाने की मुहिम तेज
रायबरेली। “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशाल जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सैकड़ों नागरिकों को उनकी लम्बे समय से अटकी बैंक जमा राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया समझाई।
अग्रणी जिला प्रबंधक रुपेश दूबे ने बताया कि रायबरेली में 3.74 लाख खातों में कुल 131.90 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड होकर डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में ट्रांसफर हो चुके हैं। अब इन्हें सही वारिसों तक पहुँचाने का विशेष अभियान चल रहा है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा, “अदावी राशि का समयबद्ध निपटान हमारी प्राथमिकता है। बैंकों को निर्देश है कि प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाएँ।” उन्होंने बताया कि दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक कर्मचारी स्वयं घर जाकर दावा प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में एक जीवंत उदाहरण के रूप में शिखा श्रीवास्तव के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया, जिनकी राशि बैंक कर्मचारियों ने घर जाकर लौटाई। कई महिलाओं व बुजुर्गों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र देकर उनकी अटकी राशि वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई गई। उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखी।
कार्यक्रम में नाबार्ड, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला कोऑपरेटिव बैंक, आरसेटी एवं सभी बैंक शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों की हर शंका का मौके पर समाधान किया गया।















