नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने रात में किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार देर रात अचानक छात्र संघ चौराहा और रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दोनों रैन बसेरों का निरीक्षण किया। ठंड के बढ़ते प्रकोप में गरीबों, यात्रियों और बाहर से आए परीक्षार्थियों की सुविधा देखते हुए उन्होंने हर व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और कई कमियों पर तुरंत सुधार के आदेश दिए।
छात्र संघ स्थित रैन बसेरे में उस समय 15 लोग ठहरे थे, जिनमें रेलवे ग्रुप-D परीक्षा देने आए 6 बच्चे भी शामिल थे। नगर आयुक्त ने बाथरूम की सफाई पर नाराजगी जताई और कहा कि बाथरूम हर समय चमकते रहें। साथ ही मुख्य द्वार पर बड़ा नोटिस बोर्ड लगवाया जाए, जिसमें स्पष्ट लिखा हो – “सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क”।
रेलवे स्टेशन रैन बसेरे में बाहर जिलों से आए सैकड़ों परीक्षार्थी और यात्री रुके थे। यहां भी नगर आयुक्त ने अलाव, साफ बिस्तर, गर्म कंबल, पर्याप्त लाइट, पीने का साफ पानी और नियमित सफाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
श्री सोगरवाल ने अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने और रोजाना रात्रिकालीन निगरानी रखने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि रैन बसेरे गरीबों व असहाय लोगों की आखिरी शरणस्थली हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।















