मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर, नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर, नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर। 

मकर संक्रांति खिचड़ी मेले को भव्य, स्वच्छ और जीरो-वेस्ट बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सोमवार को सभी जोनल अधिकारियों, जलकल, स्वास्थ्य, प्रकाश एवं निर्माण विभाग के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। 

नगर आयुक्त ने गोरखनाथ मंदिर तक सभी खिचड़ी रूटों की सड़क-नाले की मरम्मत, पैच वर्क, अतिक्रमण हटाने, बांस-बल्ली से मजबूत पार्किंग, झाड़ियों की सफाई तुरंत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। जूता-चप्पल स्टैंड, हैंडपंप, कैमरे, मोबाइल टॉयलेट, अलाव की लकड़ी, टैंकरों की मरम्मत व ब्रांडिंग के लिए तत्काल टेंडर करने को कहा गया।

300 सफाईकर्मी 1 जनवरी से तैनात

मेले में 300 सफाईकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगेगी, सभी को ट्रैकसूट, आई-कार्ड व एप्रन दिए जाएंगे। रोज फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और डस्टबिन व्यवस्था रहेगी।

बेहतर प्रकाश, आकर्षक सजावट

मंदिर परिसर व पार्किंग में पिछले साल से बेहतर लाइटिंग, फूल-कपड़ों से सजावट और सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। शहर के एंट्री गेट्स, होर्डिंग्स पर खिचड़ी मेला व गोरखपुर महोत्सव की ब्रांडिंग होगी।

छुट्टा पशुओं पर सख्ती, रैन बसेरों में अलाव-रजाई की व्यवस्था तथा RRR (Reduce-Reuse-Recycle) सेंटर भी लगाए जाएंगे।

नगर आयुक्त ने कहा, “सभी विभाग अलग-अलग बैठकें करें, समन्वय से काम करें ताकि इस बार का खिचड़ी मेला देश-दुनिया में स्वच्छता और व्यवस्था का नया कीर्तिमान स्थापित करे।”

Previous articleहत्या के प्रयास के 24 घंटे में तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस व बुलेट बरामद
Next articleनगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने रात में किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here