हत्या के प्रयास के 24 घंटे में तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस व बुलेट बरामद

हत्या के प्रयास के 24 घंटे में तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस व बुलेट बरामद

संतकबीरनगर। 

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के तीनों मुख्य आरोपी को मात्र 24 घंटे में धर दबोचा। मगहर के मोहम्मदपुर कठार तिराहे से दबिश देकर पुलिस ने रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह, अमन सिंह और विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से .32 बोर पिस्टल मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुरानी रंजिश के चलते 01 दिसंबर को मेंहदावल बाइपास पर सन्तोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला पर फायरिंग की गई थी। हमलावरों ने “आज मौका है, भोले को जान से मार दो” कहते हुए गोली चलाई थी, जो चूक गई।

तीनों आरोपियों का भारी आपराधिक इतिहास है। मुख्य आरोपी आलोक सिंह पर डकैती, NDPS, गैंगेस्टर सहित 5 मुकदमे, अमन सिंह पर मारपीट व SC/ST एक्ट के 3 मामले और लल्ला शुक्ला पर ठगी, NDPS, आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर सहित 6 मुकदमे दर्ज हैं।

प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम में व0उ0नि0 प्रमोद यादव, उ0नि0 अनिल यादव, इल्ताफ खान, SOG टीम के प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया।

Previous articleराष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती के तीसरे दिन महाराष्ट्र-पंजाब-राजस्थान का दबदबा, पूर्व ओलंपियन ने विजेताओं को किया सम्मानित
Next articleमकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर, नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here