विश्व एड्स दिवस पर भव्य जागरूकता परेड, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

विश्व एड्स दिवस पर भव्य जागरूकता परेड, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

रायबरेली,।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व छात्रों ने शहर में जागरूकता परेड निकाली। मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चन्द्रा तथा प्राचार्य रत्नेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर परेड को रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में एचआईवी जांच व उपचार की सुविधाएं निरंतर बढ़ाई जा रही हैं। ऊंचाहार आर्ट सेंटर (2011 से) व जिला चिकित्सालय के आर्ट सेंटर समेत विभिन्न केंद्रों पर अब तक हजारों जांचें हुईं। इस वर्ष 106 नए मरीज चिह्नित किए गए, सभी को निःशुल्क उपचार दिया जा रहा है। टीबी-एचआईवी सह-संक्रमित 13 मरीजों का भी दोनों बीमारियों का सफल इलाज चल रहा है।

जिले के सभी 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, एम्स रायबरेली तथा सीएससी लालगंज-बछरावां में मुफ्त जांच व उपचार उपलब्ध है। इस वर्ष का राष्ट्रीय स्लोगन है- “बाधाएं होगी दरकिनार, एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार”।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग/एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, अपर सीएमओ डॉ. अरविंद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना, जिला समन्वयक अभय मिश्रा सहित सभी आईसीटीसी, आर्ट व एनजीओ सेंटर के स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी की।

Previous articleगोलघर के बेबी लैंड शोरूम में भीषण आग, चार फायर गाड़ियों ने पाया काबू;एसएसपी राज करन नय्यर मौके पर
Next articleडीआईजी संजीव त्यागी ने थाना नगर का किया वार्षिक निरीक्षण, सुधार के दिए सख्त निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here